प्रदेश के सीधी जिले में 1 दिन पहले हुई देवरा तक बस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी जिला परिवहन अधिकारियों को सख्ती से बसों के परमिट चेक करने के लिए आदेशित किया गया इसी कड़ी में 18 फरवरी को जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल द्वारा 14 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई।
दूरभाष पर हुई चर्चा के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि 18 फरवरी को वारासिवनी और कटंगी रोड पर चलने वाली बसों का औचक निरीक्षण करते हुए जांच की गई इस दौरान 14 वर्षों के द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने पर उन पर 36 हजार का जुर्माना किया गया वहीं 60 हजार टैक्स वसूली के गए।
श्री गढ़पाल ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जिले के भीतर चलती रहेगी इस दौरान रोजाना अलग-अलग रूट पर कार्यवाही की जाएगी। जिससे बसों का संचालन परिवहन और यात्रियों की संख्या सभी का बस संचालकों द्वारा ध्यान नही रखने पर वाली बसों पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।