पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सोमवार को पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए। सहायक पुलिस महा निरीक्षक द्वारा जारी किए गए इन आदेशों में करीब 15 पुलिस निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इसमें बालाघाट जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ करीब 7 निरीक्षको को 2 वर्ष की काल अवधि के लिए अन्य जिलों में पदस्थ किया गया है, तो वहीं विभिन्न जिलों में पदस्थ करीब 5 निरीक्षकों का स्थानांतरण आगामी 2 वर्ष की कालावधि के लिए बालाघाट जिले में किया गया है।
जिले के 7 निरीक्षको के किए गए तबादले
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सोमवार को जारी की गई स्थानातरण सूची में जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षको को प्रदेश के अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है। जिसमें ग्रामीण थाना नवेगांव में पदस्थ थाना निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना को धार, वारासिवनी थाना निरीक्षक कैलाश सोलंकी को इंदौर, तिरोड़ी थाने में पदस्थ थाना निरीक्षक चैन सिंह उइके को सिवनी ,लामता थाना टीआई अरुण कुमार मर्सकोले को छिंदवाड़ा ,भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार मेढा को इंदौर, चांगोटोला थाना प्रभारी कृपाल शाह टेकाम को सिवनी ,तो वहीं महिला प्रकोष्ठ बालाघाट में पदस्थ संगीता सोलंकी चौहान का जिला इंदौर स्थानांतरण किया गया है।
5 निरीक्षक आएगे बालाघाट
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 7 निरीक्षकों का स्थानातरण अन्य जिलों के थानों में किया गया है, तो वहीं अन्य जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 5 थाना निरीक्षक बालाघाट भेजे जा रहे हैं ।जिसके अनुसार जिला खरगोन से गहलोद सिंह सेगलिया, जिला अलीजापुर से दिनेश कुमार सोलंकी, जिला इंदौर से मनीष डाबर, जिला अलीजापुर से पिसु सिह डामोंर तो वही जिला खरगोन से प्रकाश वासकले का बालाघाट स्थानांतरण किया गया है।