15 वार्ड में 10 वार्ड पर विधायक प्रदीप जयसवाल समर्थित प्रत्याशियों की जीत

0

वारासिवनी नगरीय निकाय प्रथम चरण के चुनावी नतीजे १७ जुलाई को आ गये। वारासिवनी नगर पालिका में विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थित १० प्रत्याशियों ने विजयी श्री हासिल की वही भारतीय जनता पार्टी के ५ प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। कांग्रेस, बसपा व आम आदमी पार्टी का खाता तक नही खुला।

रविवार की सुबह ९ बजे से ही शहर के शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना केन्द्र में भारी बारिश के बीच सभी प्रत्याशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना प्रारंभ कर दिया था।

जैसे जैसे ईव्हीएम से परिणाम निकलना प्रारंभ हुये वैसे ही विजयी प्रत्याशियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आयी तो पराजित प्रत्याशी अपनी हार का आंकलन करते हुये दिखाई दिये।

वारासिवनी नगरीय निकाय चुनाव में ५६ प्रत्याशी १५ वार्ड से चुनाव में शिरकत कर रहे थे। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी व विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय प्रत्याशी शामिल थे। ६ जुलाई को प्रथम चरण के तहत वारासिवनी में बनाये गये ३२ बूथों पर मतदान हुआ था। १५ वार्ड के लिये हुये इस मतदान में ६९.९ प्रतिशत महिला पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

इस चुनाव में वार्ड नं.१ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय प्रीति संतोष शिव, वार्ड नं.२ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय मदनलाल धार्मिक, वार्ड नं.३ से भारतीय जनता पार्टी समर्थित रूकमणी बिसेन, वार्ड नं.४ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय पवन मनकार सिंह धुर्वे, वार्ड नं.५ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय मधु सुनिल जायसवाल।

वार्ड नं.६ से भारतीय जनता पार्टी समर्थित रितु आलोक खरे, वार्ड नं.७ से भारतीय जनता पार्टी समर्थित ललिता ठाकरे, वार्ड नं.८ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय धर्मेश उर्फ धरमू जोशी, वार्ड नं.९ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय प्रवीण डोंगरे, वार्ड नं.१० से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय संदीप मिश्रा।

वार्ड नं.११ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय योगेन्द्र उर्फ मोनू लिमजे, वार्ड नं.१२ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय सरिता मनोज दांदरे, वार्ड नं.१३ भारतीय जनता पार्टी समर्थित दीपा प्रवीण रूसिया, वार्ड नं.१४ से विधायक जायसवाल समर्थित निर्देलीय डॉली विवेक ऐड़े, वार्ड नं.१५ से भारतीय जनता पार्टी समर्थित आशुतोष कोहाड़ ने विजयी श्री हासिल की है।

मतगणना के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को विजयी प्रमाण पत्र आरओं एसडीएम केसी बोपचे ने वितरित किये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल के खेमें में काफी उत्साह देखा गया और जो उनके समर्थन से इस चुनाव में अपने वार्ड से लड़ रहे थे वे सभी इस दौरान उपस्थित रहे वही उनके १० विजयी प्रत्याशियों ने आरओं के हस्ते विजयी प्रमाण पत्र ग्रहण किया वही भाजपा के भी कुछ उम्मीदवारों ने मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here