15 वर्षीय बालिका की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत !

0

चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सकरी में अपनी मां के साथ रह रही 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध की स्थिति में मौत होने पर पिता ने शंका व्यक्त करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाया। लामता पुलिस ने मृतिका लेकेश्वरी पिता खुशियाल दुधेले 15 वर्ष की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खैरगांव निवासी खुशियाल दूधले मजदूरी करता हैं। जिनके परिवार में पिता छन्नूलाल और मां दुर्गाबाई रहते हैं। पारिवारिक विवाद के चलते खुसियाल की पत्नी रेखाबाई अपने तीन बच्चों के साथ 4 वर्ष से अपने मायके सकरी में रह रही है। जिसकी बड़ी बेटी लेकेश्वरी कक्षा 9 वी की छात्रा है। जो सकरी में ही पड़ती है। 27 सितंबर को लेकेश्वरी स्कूल से घर आई और शाम को खाना भी खाई थी। रात्रि में लेकेश्वरी की अचानक तबीयत खराब हो गई डॉक्टर की सलाह पर लेकेश्वरी को लामता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां 28 सितंबर को 12 बजे लेकेश्वरी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
लेकेश्वरी की मौत की सूचना खैरगाव में दी गई। वही खुसियाल दुधेले ने अपनी बेटी लेकेश्वरी की लाश देखी जिसने बेटी लेकेश्वरी की मौत पर शंका व्यक्त किया ।जिसने दूसरे दिन लामता पुलिस थाना में बेटी की मौत पर शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला कायम कर मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया

वही इस संदर्भ में लामता थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले लेकेश्वरी की मौत पर शंका व्यक्त किया गया था और रिपोर्ट की गई थी जिसके आधार पर लेकेश्वरी की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। लड़की की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here