15000 तक सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

0

 डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच आम मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक और राहत भरी खबर है। जल्द ही इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों के दाम में बड़ी कटौती हो सकती है। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 15,000 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बनी मौजूदा FAME-2 स्कीम में बदलाव करते हुए वाहनों के लिए दी जा रही सब्सिडी बढ़ा दी है। अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए प्रति KWh पर मिलने वाली सब्सिडी 10,000 रुपये से बढ़ा कर 15,000 रुपये कर दी गई है।

फेम-2 में किए गए इस बदलाव के तहत इंसेंटिव अमाउंट बढ़ा दिया गया है। यानी 1 किलोवाट की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 15,000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा। इसी तरह 2 किलोवाट बैटरी वाले टू व्हीलर पर 30,000 रुपये और 3 किलोवाट वाली टू व्हीलर पर 45,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। इससे टू-व्हीलर्स की कीमतों में इसी मुताबिक कमी आएगी।

सरकार की कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करें। फिलहाल पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 20,000 रुपये तक महंगे हैं। लेकिन अब सब्सिडी बढ़ाने से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में गुजरात, दिल्ली और नागपुर में सबसे ज्यादा ई-बसें हैं। ये बसें एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलती हैं। इनमें बैट्री बदलने की सुविधा है और सिंगल चार्ज पर ये पूरे दिन चल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here