मुंबई. हीरो नंबर वन गोविंदा पिछले कई वक्त से फिल्मों से दूर हैं। अब गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से किनारे किया गया। यही नहीं उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गोविंदा ने कहा, ‘पिछले कुछ वक्त में मुझे 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मेरे साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बुरा बर्ताव किया है।’
गोविंदा ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिला। वे मेरा करियर खत्म करना चाहते थे पर वह हुआ नहीं। मैंने वह दौर भी देखा है जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था।’
वापस लौटाया 50 लाख का चेक
गोविंदा इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मेरे अकाउंट में केवल पांच लाख रुपए थे।एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उस वक्त मुझे 50 लाख रुपए का चेक दिया। एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उस वक्त मुझे 50 लाख रुपए का चेक दिया। ‘
गोविंदा ने कहा कि, ‘मेरे साथ लोगों ने साजिश रची थी। वह कहते हैं न अपने भी पराए हो जाते हैं। अगर भाग्य आपके साथ नहीं होता है, लोग आपके खिलाफ हो जाते हैं।’
गोविंदा ने कहा- कुत्ते भौंकते रहते हैं
गोविंदा इंटरव्यू में आगे कहते हैं, ‘मैं ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देता हूं। आपको अपनी पॉजीटिव एनर्जी इन नकारात्मक बातों पर गौर नहीं करना चाहिए। आपको अपनी पॉजीटिव एनर्जी को बर्बाद नहीं करना चाहिए।’
गोविंदा से पूछा गया कि क्या वह डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। इस पर एक्टर ने कहा, कुत्ते भौंकते रहते है और हाथी चलता रहता है, जब तक वह अपनी मंजिल में न पहुंच जाए। उन्हें डर है कि आप दुनिया जीत लेंगे।