16 सितंबर को टी20 विश्वकप के लिए टीम घोषित कर सकती है बीसीसीआई

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए इसी माह 16 सितंबर को टीम घोषित कर सकता है। एशिया में में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीसी के लिए टीम चयन आसान नहीं है। इसके अलावा चोटिल खिलाड़ियों को देखते हुए भी उसके पास अधिक विकल्प नहीं है। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा एशिया कप में चोटिल होकर बाहर हो गये थे। हर्षल पटेल की पसलियों की चोट भी अब तक ठीक नहीं हुई है। एशिया कप में भारतीय गेंदबाज विरोधी टीमों पर अंकुश नहीं लगा पाये। उससे भी प्रबंधन चिन्तित है। इसी कारण सुपर-फोर में दो अहम मुकाबले भारतीय टीम के हाथ से निकल गये थे। चयनकर्ता ऐसे में चाहते हैं कि किसी प्रकार बुमराह फिट हो जायें।
टी20 विश्व कप की शुरुआत 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) में होगी। वहीं सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस दौरान पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर होगा। भारत टीम पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ जबकि दूसरा 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच दो नवंबर को बांग्लादेश और पांचवा मुकाबला छह नवंबर को ग्रुप बी में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here