17 से दौड़ेगी ईतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर ट्रेन,

0

जिलेवासियों को लंबे समय बाद ईतवारी से तिरोड़ी ट्रेन क्रमांक 08281 मिलने जा रही है, आगामी 17 अक्टूबर यह ट्रेन ईतवारी-तिरोड़ी ब्राडगेज पर दौड़ती दिखाई देगी। वहीं तुमसर से तिरोड़ी ट्रेन 18 से प्रारंभ होगी। जो भी क्षेत्रवासियों के लिए तिरोड़ी से नागपुर तक सीधी यात्रा में सुविधाजनक होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 14 अक्टूबर को ट्रेन प्रारंभ करने का आदेश जारी कर दिया है।

दोपहर में ईतवारी से और शाम को तिरोड़ी से रवाना होगी ट्रेन
इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08281 दोपहर 1.30 बजे ईतवारी से प्रस्थान करेगी। जो कलमना, कामठी, कन्हान, सालवा, चाचेर, तारसा, रेवराल, खात, भंडारारोड, कोका, तुमसर रोड, तुमसर शहर, मिट्ठेवानी, चिचोली, गोबरवाही, डोंगरीबुजुर्ग, महकेपार रोड, सुकली होते हुए सायंकाल 5 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार तिरोड़ी से ईतवारी चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08282 तिरोड़ी से रात्रि 8.05 को रवाना होकर सुकली, महकेपार, डोंगरीबुजुर्ग, गोबरवाही, चिचोली, मिट्ठेवानी, तुमसर शहर, तुमसर रोड, कोका, भंडारारोड, खात, रेवराल, तारसा, चाचेर, सालवा, कन्हान, कामठी, कलमना होते हुए रात्रि 11.30 बजे ईतवारी पहुंचेगी।

टाइमिंग को लेकर लोगों में देखा जा रहा है सामंजस्य
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा भले ही इतवारी से तिरोड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया हो ।लेकिन इसके टाइम टेबल को लेकर क्षेत्र वासियों में नाराजगी देखी जा रही है और लोग असमंजस में है। क्योंकि इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08281 दोपहर 1.30 बजे ईतवारी से प्रस्थान करेगी। जो सायंकाल 5 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन से वापस तिरोड़ी आने वाले लोगों को सुविधा होगी लेकिन तिरोड़ी से इतवारी के लिए चलने वाली ट्रेन के टाइमिंग को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्योंकि तिरोड़ी से ईतवारी चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08282 तिरोड़ी से रात्रि 8.05 बजे रवाना होगी जो रात्रि 11:30 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे में यात्री रात्रि 11:30 बजे इतवारी स्टेशन पहुंच कर क्या करेंगे। यदि यह ट्रेन सुबह जाति और शाम को वापस आती तो निश्चित तौर पर यह ट्रेन जिले वासियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती थी। क्योंकि तिरोड़ी क्षेत्रवासी इस ट्रेन से सुबह नागपुर जाकर दिन भर अपने काम निपटा कर शाम की ट्रेन से वापस घर आ सकते थे ।लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन शाम को तिरोड़ी से रवाना होगी जो रात्रि 11:30 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी। इतनी रात को यात्री स्टेशन पहुंचकर क्या करेंगे। ट्रेन के इस टाइमिंग को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है जल्द ही क्षेत्रवासी इसके टाइमिंग को बदलने की मांग कर सकते हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर इसके टाइमिंग को लेकर लोगों में असमंजस से देखा जा रहा है और लोग तरह तरह की बातें करते दिखाई दे रहे हैं।

जबलपुर गोंदिया के लिए करना होगा इंतजार?
आपको बताए कि जिलेवासियों को गोंदिया से जबलपुर के बीच ट्रेन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इस मार्ग से ट्रेन शुरू होने की राह देख रहा है। लेकिन इस रूट पर ट्रेन शुरू नहीं की जा रही है। जहां गोंदिया से जबलपुर के बीच ट्रेन शुरू करने के लिए इस रूट के क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई आंदोलन किए जा चुके हैं , कई आवेदन निवेदन और आंदोलन करने के बाद भी जिले वासियों की मांग को रेलवे मंडल द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लंबे समय से गोंदिया जबलपुर के बीच ट्रेन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों को आखिर कब तक इस रूट पर ट्रेन शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here