2 दिन से लापता नाबालिग मिले,वारासिवनी पुलिस ने दिखाई ततपरता !

0

वारासिवनी पुलिस ने सूचना के 12 घंटे के भीतर 2 दिन से लापता दो नाबालिक सगे भाई को बालाघाट बस स्टैंड में ढूंढ निकाले। दोनों नाबालिग भाई ग्राम वारा थाना वारासिवनी के हैं जिन्हें उनके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम वारा निवासी 9 वर्ष और 13 वर्ष के दोनों सगे भाई की मां बालाघाट काम करने आती है और पिता वारा में ही मिल में काम करते हैं।

16 नवंबर को 4 बजे दोनों नाबालिग भाई अपने दादी को बता कर निकले थे कि वे मड़ई जा रहे हैं। किंतु रात में दोनों भाई घर नहीं लौटे दूसरे दिन 17 नवंबर को भी घर नहीं आने पर परिजनों ने मोहल्ले पड़ोस आस-पास के गांव में खोजबीन किए किंतु दोनों भाई नहीं मिले।

18 नवंबर को उनके पिता वारासिवनी पुलिस थाना पहुंचे और सूचना दिए थे।

18 नवंबर की शाम 7 बजे करीब उपनिरीक्षक भरत राय बस स्टैंड बालाघाट में ही दोनों भाई को ढूंढ रहे थे। तभी प्राइवेट बस स्टैंड की यात्री प्रतीक्षालय के पास दोनों भाई दिखाई दिए ।जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने वारा निवासी होना बताया। इस दौरान उनके पिता भी पहुंच चुके थे ।उपनिरीक्षक भरत राय ने दोनो नाबालिक दोनों भाइयों को उनके पिता के सुपुर्द कर दिए। इस प्रकार सूचना के 12 घंटे के भीतर दोनों नाबालिक सगे भाई को वारासिवनी पुलिस ने ढूंढ निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here