2 भैंस 6 बछड़ों के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार

0

खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरगढ़ में खैरलांजी पुलिस के द्वारा एक पिकअप में 2 भैंस के साथ 6 बछड़ों को जप्त कर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अभिषेक पिता बुलाकी सुराना उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं.15 वारासिवनी जो गौवंश रक्षा समिति का व्यवस्थापक हैं। वह 03 जून 2023 के रात करीब 02 बजे अपने दोस्तो के साथ मोवाड तरफ से आ रहे थे। तो उन्होंने देखा चार पीकअप एक लाईन से चल रही थी। दो पीछे से पैक थी उनको वापस पलट कर भौरगढ़ के आगे रोका तो उसमें से मवेशियों की आवाज आयी कुछ लोग उतर कर गाडी से निकले वह बोले की यह मवेशी महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे है। पिकअप वाहन को चेक करने पर तीन पिकअप में 10 से ज्यादा गाय (मवेशी) क्रूरता पूर्वक भरे थे और एक पीकअप क्रमांक एमपी 50 जी 1276 का चालक मुलचंद नगपुरे के द्वारा पीकअप में 02 भैंस 06 बछड़े थे जो वाहन की क्षमता से अधिक भरे थे। जिसकी उन्होंने तत्काल खैरलांजी थाना में सूचना दी यह सुनकर तीन पीकअप अपने साथीयों को छोड़ कर भाग गयी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर एक पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1276 का चालक मुलचंद नगपुरे तथा आरोपी पंकज खरोले के जानवर बताया गया और पीछे कुछ पीकअप से गौवंश को लेकर आने की बात कही। पंकज खरोले के साथ परमानंद खरोले, लोकेश खरोले, संतेष मुढे, सुरेश खरोले, महेश नेवारे, आकाश नगपुरे, दीनदयाल डहारे, राजकुमार नगपुरे, अंकुश खरोले थे। जो पंकज खरोले पूर्व में गौवंश तस्करी में पकड़ा जा चुका है। तीन मोटर सायकल में तीन लोग सावर थे। जो पुलिस के साथ में पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1276 तथा तीन मोटर सायकल को साथ में लेकर थाना आये व अन्य तीन वाहन जो पीकअप में मवेशी को लेकर भागे है। जिस पर पुलिस के द्वारा प्रार्थी अभिषेक सुराना की रिपोर्ट पर पंकज खरोले चुटिया, परमानंद खरोले चुटिया, लोकेश खरोले चुटिया, संतोष मुढे चुटिया, सुरेश खरोले चुटिया, महेश नेवारे चुटिया, आकाश नगपुरे चुटिया, मुलचंद नगपुरे चुटिया, दीनदयाल डहारे घोटी, राजकुमार नगपुरे चुटिया, अंकुश खरोले चुटिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 123/2023 भारतीय दंड विधान की धारा 188, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 81/177 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। जिसमें पिकअप वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है तो वही बरामद किए गए 8 पशुओं को कचेखनी गौशाला के सुपुर्द कर रखवा दिया गया है। उक्त मामले में खैरलांजी पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here