2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं मिली धान उपार्जन की अनुमति 

0

कृषको की पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अब प्रदेश शासन धान उपार्जन की तैयारी में है जहां सोसाइटी व महिला समूह के माध्यम से धन उपार्जन का कार्य शुरू किया जाना है लेकिन अभी ऐसे कई केंद्र हैं जहां महिला समूह से आवेदन लेने के बाद भी उन महिला समूह को धान उपार्जन के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
जिसके चलते आवेदन करने वाले महिला समूह आए दिन कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में परसवाड़ा तहसील के ग्राम बघोली से पहुंची मातृभूमि स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बघोली सोसाइटी में धान उपार्जन का कार्य उनके समूह को दिए जाने की मांग की।

मातृभूमि स्व सहायता समूह की अध्यक्ष प्रमिला हरिनखेडे ने बताया कि उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप धान उपार्जन कार्य के लिए करीब 2 माह पूर्व समिति का आवेदन प्रस्तुत किया था उनके अलावा अन्य गांव की महिला समूह ने भी अपने-अपने आवेदन जमा किए थे।

जिसको लेकर आजीविका मिशन में समूह की बैठक भी हो चुकी है लेकिन धान उपार्जन का कार्य महिला समूह को दी जाने वाली इस प्रक्रिया में अब तक उनके समूह को धान उपार्जन के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

वही अन्य गांवो में महिला समूह को धान खरीदने के लिए अधिकृत किया जा चुका है। जिस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बघोली में धान उपार्जन का कार्य मातृभूमि स्व सहायता समूह को दिए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here