विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले ओबीसी एसटी एससी के विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षों से शासन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई है।
जिसके चलते कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को जहां एक ओर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अध्ययन करने, आगे की पढ़ाई पूरी करने, विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने सहित अन्य प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं।
इसी क्रम में शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय की लगभग डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्राएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने 2 वर्षों से बकाया छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जहां छात्राओं ने बताया कि शासन द्वारा एसटी और एससी की कुछ छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है जबकि ओबीसी की छात्राओं को अब तक शासन द्वारा पिछले 2 वर्षों से छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई है जिसके चलते समस्त छात्राओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।