भोपाल: फोन में कुछ अटक जाता है या कोई भी दिक्कत होती है तो हम सबसे पहले गूगल करते हैं कस्टमर केयर का नंबर। गूगल पर सर्च करने के बाद सबसे ऊपर जो नंबर दिखाई देता है उस पर क्लिक करके अपनी समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करने लगते हैं। कई बार लोग कस्टमर केयर नंबर की सत्यता की जांच किए बिना उसे सारी जानकारी दे देते हैं। और फिर वही होता है जिसका डर रहता है। सीधे शब्दों में कहें तो ठग लिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है। यहां एक दंपति को कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आरोपी ने ठग लिया। ठगी भी छोटी नहीं अच्छे खासे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा।
ठग ने इस घटना को अंजाम देने के लिए उनका विश्वास पहले ही जीत लिया था। दंपति को भी खेल की भनक नहीं लग पाई, क्योंकि वे ठगने से पहले तक इसे अपना मदद करने वाला ही समझ रहे थे। ये सब कुछ गाने के सब्सक्रिप्शन के कारण हुआ।
दिक्कत ठीक कराने के नाम पर ठगी
दरअसल, विजय कुमार नामक व्यक्ति ने गाने के लिए सब्सक्रिप्शन लिया था। किसी कारण के चलते कंपनी ने उनके खाते से ज्यादा पैसे काट लिए थे। पैसे वापस लेने के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, उन्हें जो नंबर मिला बिना चेक किए उन्होंने कॉल लगा दी।