2 वर्षों बाद ईद की नमाज सामूहिक रूप से ईदगाह में अदा की गई

0

मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व ईद उल फितर जिले भर में अकीदत के साथ मनाया गया। बालाघाट जिला मुख्यालय में ईद की नमाज पुलिस लाइन स्थित ईदगाह में सामूहिक रूप से अदा की गई, सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की।

यहां ईद की नमाज जामा मस्जिद के पेश इमाम जाहिद रजा द्वारा अदा करवाई गई। नमाज पूरी होते ही लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।

आपको बताये कि कोरोना संक्रमण काल होने के कारण पिछले 2 वर्षों तक ईद की नमाज सामूहिक रूप से ईदगाह में नहीं हो पाई थी, लेकिन इस वर्ष स्थिति सामान्य हो जाने के चलते ईद की नमाज ईदगाह में अदा करने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई थी।

पुलिस लाइन स्थित ईदगाह स्थल में ईद की नमाज अदा करवाने व्यापक तैयारियां की गई थी, प्रशासन के अधिकारीगण जिनमें अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एडिशनल एसपी विजय डाबर, एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण स्वयं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here