20 मार्च को नगर मुख्यालय में मनाया जाएगा रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस

0

सन् 1857 में अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाली रामगढ़ की महारानी, रानी अवंती बाई का 20 मार्च को देश भर मे शहादत दिवस मनाया जाएगा। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में इस शहादत दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने को लेकर बुधवार को नगर के सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस पत्रकार वार्ता में महारानी अवंती बाई के शहादत दिवस को भव्य रुप से मनाने, और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। जहाँ सामाजिक बंधुओं ने रानी अवंती बाई के शहादत दिवस को एक पखवाड़े के रूप में मनाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया। जिसमें उन्होंने 20 मार्च को जिले की विभिन्न तहसीलों व गांवों में महारानी रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और एक रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय बालाघाट पहुंचने की अपील की।जहां उन्होंने सर्व समाज के लोगों के साथ सामूहिक रूप से बालाघाट नगर में रानी अवंती बाई का शहादत दिवस मनाने की बात कही। तो वही जिले के सभी 10 ब्लॉकों में एक पखवाड़े के तहत अलग अलग दिन शहादत दिवस मनाने का फैसला लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here