पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मौसम में हो रहे बदलाव का असर शनिवार को भी जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में देखा गया जहां सुबह से खिली धूप और गर्मी के बीच दोपहर 3 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया।
शाम करीब 6 बजे बादलो की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक से हल्की बारिश देखने को मिली।
जिले में पिछले 10 दिनों से जारी मौसम के बदलाव ने किसानों के माथे पर एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच दी हैं वहीं रबी की फसलों को लेकर उनका गणित बिगाड़ कर रख दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 20 से 21 मार्च 2 दिनों तक हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।