200 कैमरों के फुटेज और काले-नीले पट्टे की बाइक से पकड़े गए लुटेरे

0

आटो पार्ट्स व्यवसायी अमन राय के साथ हुई लूट का छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे और काले-नीले पट्टे वाली गाड़ियों से अपराधियों का सुराग जुटाया और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश हम्माल और कर्मचारी हैं जिन्होंने अमन को रुपयों से भरा बैग ले जाते देखा था।

एएसपी (पूर्वी-1) जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक, एक सितंबर को रात करीब नौ बजे अमन पुत्र प्रहलाद राय साथी आकाश के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अमन की किबे कंपाउंड (छोटी ग्वालटोली) में आटो पार्ट्स की दुकान है। इस दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने अमन पर चाकू से हमला किया और बैग लेकर फरार हो गए। टीआइ संजय शुक्ला ने घटना स्थल से लेकर चौराहों, होटलों, बड़ी इमारतों और अन्य स्थानों के करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो काले व नीले रंग के पट्टे वाली बाइक दिखाई दी जिससे बदमाश भागे थे।

पुलिस ने 3600 से ज्यादा गाड़ियों को जांच के दायरे में लिया और एक-एक का सत्यापन किया। इसमें से 70 गाड़ियों को थाने बुलाया और चालक व मालिकों की जानकारी ली। जिनके बयानों में शक हुआ उनकी लोकेशन जांची गई है। इसी दौरान हेमंत पुत्र भोला विष्णु साल्वी निवासी अहीरखेड़ी का नंबर मिला। हेमंत किबे कंपाउंड में ही हम्माली करता था और अमन की दुकान से भी सामान लेकर जाता था।

इससे शक पुख्ता हो गया कि वारदात में हेमंत का हाथ है। पुलिस ने उसके घर छापा मारा तो फरार हो गया। बुधवार रात पुलिस ने उसके साथी अभिषेक पुत्र कमल पंवार निवासी बिचौली मर्दाना और गौरव पुत्र मनोहरलाल वर्मा निवासी राजनगर और अरविंद उर्फ बारीक पुत्र मदनलाल पटोले निवासी बिचौली को गिरफ्तार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here