ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नए साल पर लोगों को संदेश दिया है। इसमें सुनक ने लोगों को चेताया है कि ब्रिटेन की मुसीबतें 2023 में खत्म नहीं होने वाली हैं। बल्कि 2023 आने वाले 12 मुश्किल महीनों की शुरूआत है।
सुनक ने कहा, मैं ब्रिटेन के लोगों की बेहतरी के लिए बिना रुके काम करुंगा लेकिन, मैं ये दावे नहीं कर सकता कि सारी समस्याएं नए साल में खत्म हो जाएंगी। हालांकि 2023 हमें मौका देगा कि हम ब्रिटेन की बेहतर चीजों को दुनिया के सामने ला सकें। उन्होंने कहा जब भी हमारा लोकतंत्र और हमारी आजादी खतरे में पड़ेगी तो हम उसे बचाएंगे।
रूस में शुरू किए यूक्रेन युद्ध को कोसा
ऋषि सुनक ने नए साल के मैसेज में रूस को कोसा। उन्होंने कहा जैसे ही दुनिया कोरोना महामारी के असर से निकल रही थी । उसी समय रूस ने यूक्रेन में घुसपैठ कर जंग शुरू कर दी। जिसका पूरी दुनिया के साथ ब्रिटेन की इकॉनोमी पर भी बुरा असर पड़ा। सरकार जंग की वजह से आई आर्थिक मंदी को काबू करने की पूरी कोशिश कर रही है।
विपक्ष ने कहा, ब्रिटेन की राजनीति को बदलें
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के लीडर सर कीर स्टार्मर ने ऋषि सुनक के नए साल पर दिए मैसेज का हवाला देते हुए कहा कि ब्रिटेन ने बुरा समय गुजारा है। अब वक्त आ गया है कि देश की राजनीति को बदला जाए।