शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे में 22 जुलाई से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली मेजबान वेस्टइंडीज टीम भारत की युवा टीम पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसका मनोबल कमजोर है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। वेस्टइंडीज दौरे पर ऑलराउंडर रविद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब उनपर इस दौरे में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का दबाव रहेगा। इस सीरीज में लोकेश राहुल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है। सर्जरी के बाद लौटे राहुल को टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। .
भारतीय टीम अपने इस दौरे पर 3 एकदिवसीय के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा के पास रहेगी। सीरीज का पहला एकदिवसीय 22 जुलाई को जबकि दूसरा और तीसरा मैच 24 और 27 जुलाई को होगा। एकदिवसीय सीरीज के तीनों मैच त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड पर खेले जाएंगे। ये मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
एकदिवसीय सीरीज के लिए दोनो टीमें इस प्रकार हैं :
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स।