बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
प्रतिवर्ष पूरे देश में 22 दिसंबर के दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है ।जहां महान गणितज्ञ रामानुजन को याद कर उनके गणित के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की जाती है ।22 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर नगर के पीजी कॉलेज में रामानुजन सप्ताह का आयोजन किया गया है जहां 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित इस सप्ताह के तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में बुधवार को नगर के पीएम श्री एक्सीलेंस पीजी कॉलेज के वर्चुअल हॉल में 2 दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे देश के विभिन्न राज्यो से आए गणित के विशेषज्ञों ने गणित विषय पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी देने के साथ ही सालों से गणित को लेकर अपनाई जा रही पध्दतियों से भी अवगत कराया है। साथ ही अपने ज्ञान से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने हर जगह पर गणित की उपयोगिता व उपयोग पर जानकारी देने का कार्य किया। बताया गया कि आयोजित इस नेशनल सेमिनार में गुरुवार को भी विषय विशेषज्ञों का आगमन पीजी कॉलेज होगा।जहां छात्र-छात्राओं को गणित की उपयोगिता व उपयोग को लेकर जानकारी दी जाएगी।इसके अलावा भारती ज्ञान परंपरा में गणित का महत्व, भारतीय गणितज्ञ की महानताओं के बारे में भी बताया जाएगा साथ ही विषय से संबंधित विभिन्न जानकारियां से अवगत कराकर पीजी कॉलेज में आयोजित इस नेशनल सेमिनार का समापन किया जाएगा
भारत का महान गणितज्ञ है रामानुज
आपको बताए कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज का जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ था और 26 अप्रैल 1920 को उनकी मृत्यु हो गई थी। इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है।इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला फिर इन्होंने विश्नैषण एंव संख्या के सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिए है। इन्होंने अपने प्रतिभा और लगन से न केवल गणित के क्षेत्र में अद्धुत अविष्कार किए वरन भारत को अतुलनीय गौरव भी प्रदान किया हैं।भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन अल्प आयु(38 वर्ष) में ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे ।लेकिन अल्पआयु में ही उन्होंने गणित के जो बड़े-बड़े कार्य कर गए है। उन्हें दुनिया आज भी सिद्ध नहीं कर पाई है। इसलिए उन्हें भारत का महान गणितज्ञ भी कहा जाता है।