नए वर्ष के अवसर पर बब्बर सेना द्वारा जिला मुख्यालय से लगी हुई कुर्सी पंचायत की मार्केट बाबा से काली पाठ मंदिर तक एक चुनरी यात्रा निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में बीते वर्ष की तरह श्रद्धालु चुनरी यात्रा में शामिल हुए।
चुनरी यात्रा के प्रमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे ने बताया कि बीते 22 वर्ष से चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान यह यात्रा कोसमी से हनुमान चौक और हनुमान चौक के रास्ते अंबेडकर चौक होते हुए काली पाठ मंदिर पहुंची।