22 सौ परिवारों तक पहुंचेगा नलों से पानी

0

जिले के किसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी नल-जल योजना का कार्य सुसारी में प्रारंभ हो गया है। तीन करोड़ की लागत की इस योजना से गांव की चार किमी की परिधि में 12 हजार की आबादी के 22 सौ परिवार के हर घर में नलों के माध्यम से उच्च दाब व सही मात्रा में पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। गौरतलब है कि गांव के सामाजिक संगठन गावटी पंच ने योजना के लिए टंकी व संपवेल निर्माण के लिए अपनी लाखों की जमीन दान में दी है।

धार जिले की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है सुसारी। जहां वर्तमान में पांच दशक पुरानी नल-जल योजना के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाता है। योजना के पाइप व पेयजल टंकी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। समय के साथ गांव का विस्तार हुआ है। ऐसे में गांव के कई इलाकों के घरों तक इस पुरानी योजना में नलों के माध्यम से पानी नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत गांव के लिए तीन करोड़ की लागत से नवीन पेयजल योजना को स्वीकृति दी है। योजना के अभी तक के सर्वे के अनुसार चार किमी परिधि में गांव व आसपास के आदिवासी फलियों में रहने वाले 22 सौ परिवारों तक 27 किमी की नवीन पाइप लाइन डाली जाएगी। इसमें मुख्य पाइप लाइन 140 एमएम, उसके बाद 120 व 90 एमएम की पाइप लाइन डाली जाएगी। योजना के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र के हर घर के बाहर एक नल कनेक्शन दिया जाएगा।

ढाई लाख लीटर की पानी की टंकी व चार संपवेल बनेंगे

योजना के तहत सुसारी गांव में ढाई लाख लीटर क्षमता की नवीन पेयजल टंकी का निर्माण होगा, जिसकी ऊंचाई 18 मीटर होगी। टंकी के साथ 50 हजार व 30 हजार लीटर का एक-एक संपवेल बनेगा। गांव से बाहर आदिवासी फलियों धोलादगड़ा व मोरीपुरा में 20-20 हजार लीटर क्षमता के दो संपवेल बनेंगे। सभी जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसे खोदने से लेकर वापस सभी जगह पर व्यवस्थित करने का काम निर्माण एजेंसी का रहेगा।

75 से घटकर 20 शिफ्ट में होगा पानी प्रदाय

वर्तमान में सुसारी में 50 साल पुरानी पेयजल पाइप लाइन व जर्जर टंकी से 75 शिफ्ट में जलप्रदाय हो रहा है, जिसमें उचित दबाव से पानी नहीं आता है। घरों में छोटे पंप नल कनेक्शन लगाने के बाद ही पानी आ पाता है। इस नवीन योजना से आने वाले समय में महज 20 शिफ्ट में पेयजल प्रदाय हो पाएगा। नवीन पेयजल टंकी व पाइप लाइन की वजह से उचित दबाव से लोगों के घरों तक पानी नलों में पहुंच पाएगा।

लाखो की जमीन दान में दी

गांव हित में नवीन योजना के लिए पेयजल टंकी व संपवेल निर्माण के लिए गांव के वाटर वर्क्स प्राचीन बावड़ी के समीप गांव की सामाजिक संस्था गावटी पंच ने 10 हजार 700 स्क्वेयर फीट जमीन उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत को दान में दी है, जिसकी रजिस्ट्री ग्राम पंचायत के नाम से करवाई गई है। पेयजल योजना के लिए कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार ने योजना में आ रही समस्याओं को लेकर तुरंत निराकरण करवाया है। इस कार्य में जनपद पंचायत सीईओ एमडी माधवाचार्य नजर रखे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here