23 अगस्त को लॉन्च होगा 15,600mAh बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने में पूरे हफ्ते चलेगा

0

23 अगस्त को Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही यह फोन अपनी बैटरी क्षमता को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसमें 15,600mAh की बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे हफ्ते काम करेगी। इससे पहले Ulefone Power Armor 13 लॉन्च किया गया था। यह फोन सबसे ज्यादा बैटरी वाला फोन था, लेकिन अब ऑकिटेल का स्मार्टफोन इसे पीछे छोड़ देगा। इस फोन में आप भरपूर गेमिंग और वीडियो का मजा ले सकेंगे।

Oukitel WP15 5G के बारे में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है। यह फोन AliExpress पर 30,794 रुपये की कीमत में मिलेगा। यहां जाकर यूजर्स इसकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Oukitel WP15 स्मार्टफोन की बॉडी काफी खास है। यह रग्ड स्मार्टफोन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि​ गिरने पर आसानी से नहीं टूटेगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है। साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन में यूजर्स मल्टी टास्किंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। इस दौरान फोन हैंग भी नहीं होगा।

मिलेगी 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। फोन का मेन कैमरा 48MP का है, जबकि 2MP का मैक्रो लेंस और 0.3MP का वर्चुअल लेंस भी है। इस फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। यह स्मार्टफोन पानी और धूल—मिट्टी से भी रजिस्टेंट है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद इस फोन की बैटरी एक हफ्ते तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here