नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रोटरी आनंदम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर औऱ शासन-प्रशासन के सहयोग से 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक रोटरी आनंदम उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें पूर्व मेलों की तरह शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़े मंच ,विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम जोन ,रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति सहित देशभर के विभिन्न कोने से आई विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी जिसकी तमाम जानकारी मंगलवार को श्याम टॉकीज माल में किए गए रोटरी कार्यालय उद्घाटन के दौरान रोटरी से जुड़े पदाधिकारियों ने दी।
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर के कार्यालय उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में रोटरी से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले 2 वर्षों से रोटरी आनंदम उत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा था जिसके चलते जिले वासियों को इस उत्सव का इंतजार था।
जिसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रोटरी आनंदम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोरोना गाइडलाइंस के सभी नियमों का पालन किया जाएगा