पिछले कई वर्षों से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जो परीक्षा आयोजित की जाती हैं उन्हें स्थगित या निरस्त कर दिया जाता है जिसके कारण सरकार के खाली पदों पर भर्ती भी नहीं हो पाती है वही परीक्षा देने वालों को बार-बार आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली वर्ष 2022 की पहली परीक्षा स्थगित हो गई है बोर्ड द्वारा 24 सितंबर से समूह तीन सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2022 आयोजित की थी इसमें 82000 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था यह परीक्षा स्थगित करके अब 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 1 साल में एक भी परीक्षा नहीं करा पाया है जो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं उन की अधिसूचना जारी नहीं होती है जो परीक्षा हो चुके हैं उसमें अभी तक एक की आदेश जारी नहीं हुए जनवरी में 6000 पदों की आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 कराई गई थी जिसका अंतिम परिणाम आज तक नहीं आया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के रिजल्ट अगस्त में जारी हो चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और सरकार द्वारा लगातार बेरोजगार युवकों के साथ परीक्षा के नाम पर बार-बार धोखा किया जाता है इसको लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है