शहर के वार्ड नम्बर 24 पॉलिटेक्निक कॉलेज जागपुर घाट रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी उदासीनता के चलते असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गईं है। यह के हालत इतने अधिक खराब है कि नर्सरी का गेट, 20 एकड़ में लगे फेंसिंग तार ,सुरक्षा गार्डो के लिए बनाए गए कमरों के खिड़की दरवाजे और पानी की पाइप लाइन तक चुरा ली है।
नर्सरी में रोजाना असामाजिक तत्वों द्वारा नशे का सेवन किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीयजनो अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और वन विभाग सहित अन्य कार्यालयो में ज्ञापन सौंपकर नर्सरी का पुन: जीर्णोद्धार करने, नर्सरी के पेड़ पौधों को बचाने और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शिव जयसवल ने बताया कि 6 माह पूर्व नर्सरी में औषधि के पौधे चंदन के पेड़ लगे थे वही नर्सरी का गेट और फेंसिंग तार सहीत अन्य वस्तुए सलामत थी जिन्हें कुछ असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया है उन्होंने इस नर्सरी का पुन: जीर्णोद्धार करने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने जाने की मांग की है
स्थानीय निवासी प्रेमलाल लिल्हारे ने बताया कि वन विभाग द्वारा इस नर्सरी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते नर्सरी में शाम के वक्त अक्सर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नर्सरी को बचाने और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाए जाने की मांग की है
इस विषय में जब हमने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि के नर्सरी सिवनी वन विभाग द्वारा बालाघाट में संचालित की गई थी बंद होने की विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।