देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है और सभी गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। बाजार खुलने के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं और अलग-अलग कामों से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने की जरूरत पड़ रही हैं। इस वजह से ट्रेनों में भी यात्रीभार बढ़ रहा है। इस वजह से भारतीय रेलवे धीरे-धीरे करके सभी ट्रेनों को पटरी पर ला रहा है। अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग पहले की तुलना में ज्यादा यात्राएं कर रहे हैं। इस वजह से भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
इंडियन रेलवे कुछ ट्रेनें 25 अगस्त से शुरू करेगा और बाकी ट्रेनें उसके बाद शुरू होंगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य और केंद्र सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि, को फॉलो करना जरूरी है का पालन करना होगा। उत्तर रेलवे ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।
ये 3 स्पेशल ट्रेनें कम करेंगी यात्रियों की परेशानी
भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 04081/04082 नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, ट्रेन नंबर 04027/04028 नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली और ट्रेन संख्या 04494/04493 फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर नाम की 3 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। यात्री https://www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन करके इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कब से कहां के लिए मिलेगी ट्रेन
04081/04802 नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन। यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी।
सोमवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से मोगा के लिए 27 अगस्त, 2021 से शुरू होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मोगा पहुंचेगी। वहीं मोगा से यह ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04027/04028 नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत दा भल्ला एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 5 दिन चलेगी। यह ट्रेन 25 अगस्त से सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर नई दिल्ली से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर लोहियां खास पहुंचेगी। वहीं लोहियां खास से यह ट्रेन दोपहर 3 रात 11 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर 04494/04493 फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस स्पेशल हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन 30 अगस्त से दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट से चलेगी और रात 11 बजे अगरतला पहुंचेगी। वहीं अगरतला से यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी।