26 फरवरी को भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

0

पुरानी पेंशन बहाली सहित वर्षों से लंबित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने 26 फरवरी को भोपाल में धरना प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है। जिसका ऐलान रविवार को नगर के महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल बालाघाट में एक बैठक का आयोजन कर शिक्षकों द्वारा लिया गया है। जहां 26 जनवरी को भोपाल के साजनी बाग में शिक्षकगण, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे । बताया जा रहा है कि पुरानी पेंशन को बहाल करने, शिक्षकों को पदनाम देने, वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति किए जाने और शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा शिक्षक संघ के बैनर तले भोपाल में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए नगर के एमएलबी स्कूल में एक बैठक का आयोजन कर शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here