जहां एक और कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है वहीं दूसरी और जिले के विभिन्न विकास खंडों में स्थित फीवर क्लीनिक में सेवाएं दे रहे आयुष चिकित्सकों की सेवा 28 फरवरी को समाप्त होने जा रही है इसके पश्चात आयुष चिकित्सक कोविड-19 को लेकर अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे
वही आयुष चिकित्सकों की सेवा अवधि बढ़ाए जाने को लेकर शासन स्तर पर किसी भी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं इसके पूर्व करीब 1 दर्जन से अधिक आयुष चिकित्सकों की सेवाएं शासन स्तर पर समाप्त की जा चुकी है यदि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए समस्या बढ़ना तय है लेकिन जिन आयुष चिकित्सकों की सेवा समाप्त की गई है उनका स्पष्ट कहना है कि वह अपनी शर्तों पर ही आगामी समय पर स्वास्थ्य विभाग को सेवा दे पाएंगे