29 जनवरी 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 06 मरीजों के ठीक हो जाने पर उसे 29 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 3168 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
इनमें से 3069 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 26 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 59 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 412 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को बालाघाट जिले के 05 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इन मरीजों में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-27 का 17 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-28 की 31 वर्षीय महिला, जागपुर-गर्रा की 65 वर्षीय महिला, भरवेली की 47 वर्षीय महिला एवं किरनापुर तहसील के ग्राम मोरवाही की 43 वर्षीय महिला शामिल है।