केंद्र सरकार नई दिल्ली द्वारा जिले में संचालित एसपी सिटी योजना के अंतर्गत सोमवार को 3 स्कूलों के 7 छात्रों ने भरवेली मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड का भ्रमण किया।
भरवेली मायल के अंतर्गत संचालित सभी प्लांट के विशेषज्ञों द्वारा मायल की सभी प्रक्रियाओं के विषय में बारीकी से जानकारी दी गई। कैसे रॉ मैटेरियल निकाला जाता है और किस तरह की प्रोसेस भरवेली मायल के विभिन्न प्लांटों में अपनाई जाती है।