3 माह पहले ग्राम बटकरी में निर्मला बाई की हत्या चोरी की नियत से की गई थी

0

बालाघाट जिले के हट्टा थाने की गोदरी चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम बटकरी मे 3 माह पहले एक महिला की हत्या चोरी की नियत से की गई थी। हट्टा पुलिस ने महिला श्रीमती शालू उर्फ निर्मला पति रविंद्र कोसरे 30 वर्ष की हत्या, नगदी जेवरात और मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी केवल पिता बालाराम लिल्हारे 30 वर्ष ग्राम मुरझड़ थाना लालबर्रा निवासी है। इस व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। जो फरार है ।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से मोटरसाइकिल जेवरात जप्त कर लिए। जिनकी कीमत एक लाख बताई गई है। हट्टा पुलिस ने इस आरोपी को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

निर्मला की हाथ पैर बांध कर सिर में पत्थर पटक कर की गई थी हत्या

ग्राम बटकरी में निर्मला अपने पति रविंद्र के साथ बस्ती से कुछ दूर गांव के पास ही झोपड़ी बनाकर रहते थे जिन्होंने झोपड़ी में बकरी और मुर्गी आप आ गई थी। जिनके दो बेटे शिवम 13 वर्ष और साहिल 10 वर्ष अपने दादा दादी के पास में बस्ती के मकान में रहते थे। 7 फरवरी की रात्रि निर्मला अपने पति रविंद्र के साथ खाना खाकर झोपड़ी में सो गए थे।8 फरवरी की सुबह निर्मला की घर से कुछ दूर नाली में लाश पड़ी हुई थी जिसके दोनों हाथ पर बैठे हुए थे और उसके सिर को पत्थर से पटक कर कुचल दिया गया था इस महिला के शरीर सोने चदी के जेवरात घर में पेटी में रखे नगदी सोने चदी के जेवरात के अलावा मोटरसाइकिल नहीं थी। जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई थी ।इस घटना की सूचना मिलते ही लांजी एसडीओपी दुर्गेशआर्मो हटा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह गोदरी पुलिस चौकी अनिल रघुवंशी सहायक उपनिरीक्षक रमेश इंगले सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और मृतिका निर्मला की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 460 380 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। इस मामले में मृतिका निर्मला की ससुर रमेश कोसरे ने अपनी बहू निर्मला की हत्या करने का आरोप पड़ोस में रहने वाले अपने साले बीजू उर्फ शोभेलाल घटरे के विरूद्ध लगाया था। वहीं निर्मला के पति के विरुद्ध भी हत्या का शक किया जा रहा था। पिछले 3 माह से निर्मला की चोरी की नियत से की गई हत्या की जांच पड़ताल की जा रही थी इस दौरान

बिना नंबर की चोरी की बाइक चलाते मिला केवल लिल्हारे और हुआ अंधीहत्याकांड का खुलासा

जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को लालबर्रा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इस दौरान केवल लिल्हारे बिना नंबर की चोरी की बाइक चलाते हुए मिला था जिससे पूछताछ करने पर जहां पर बटकरी निर्मला बाई हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लालबर्रा पुलिस को अपने थाना क्षेत्र की भी एक चोरी केवल लिल्हारे से मिली। 7 मार्च की रात्रि क्यों लिल्हारे अपने साथी के साथ निर्मला बाई की हत्या करने के बाद जेवरात और मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद इस मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट घर में रखकर उसे चला रहा था। लालबर्रा पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद उन्होंने इस संबंध में हटा पुलिस संपर्क किया तो केवल लिल्हारे को अपने यहां की चोरी में गिरफ्तार करके वारासिवनी की न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे वारासिवनी जेल भिजवा दिया गया था।

चोरो करने बटकरी पहुंचे और निर्मला की हत्या कर जेवरात नगदी और मोटरसाइकिल चोरी कर हुए फरार

हट्टा पुलिस ने आरोपी केवल लिल्हारे को प्रोडक्शन वारंट पर वारासिवनी जेल से लाकर बालाघाट की न्यायालय में पेश किए और उसे रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की उसने चोरी की नियत से निर्मला बाई की हत्या करना स्वीकार किया। 7 फरवरी को केवल लिल्हारे अपने एक साथी के साथ चोरी करने के लिए ग्राम बटकरी पहुंचे थे और दोनों ने इस गांव की रेकी किये। निर्मला बाई शराब बेचने का धंधा भी करती थी ।दिन में केवल लिल्हारे अपने साथी के साथ निर्मला बाई के घर पहुंचे और दोनों ने शराब पी थी उन्होंने निर्मला के शरीर पर सोने चादी के जेवरात भी देखें घर के अंदर पेटी और मोटरसाइकिल भी देखी थी। शराब पीने के बाद केवल लिल्हारे अपने साथी के साथ जंगल में छुप गए। रात्रि 9:30 केवल लिल्हारे अपने साथी के साथ निर्मला भाई के घर पहुंचे और उन्होंने निर्मला बाई को शराब लाने के लिए बोला उस समय निर्मला बाई का पति रविंद्र शराब पीकर वही सो रहा था। जिसने जमकर शराब पी हुई थी। निर्मला बाई जब शराब लेकर आई तब केवल लिल्हारे ने अपने साथी के साथ निर्मला बाई का गला दबा दिया और हाथ पैर बांधकर उसे घर से कुछ दूर नाली तरफ लेकर और सिर में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों ने निर्मला बाई के कान से सोने की बीरी, मंगलसूत्र निकालें उसके बाद घर से मोटरसाइकिल के अलावा पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए। केवल लिल्हारे से मोटरसाइकिल के अलावा करीब एक लाख रुपये के जेवरात जप्त किये गए हैं। अन्य जेवरात फरार आरोपी के पास होना बताया जा रहा है।3 मई को हट्टा पुलिस ने केवल लिल्हारे को वारासिवनी की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है वही उसके साथी की तलाश की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here