बालाघाट/ रूपझर पुलिस ने देसी अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान समनापुर और उकवा की दैनिक जमा राशि 3लाख 50 हजार 200 रुपये हड़प कर फरार शराब दुकान के सेल्समैन को गुजरात राज्य में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सेल्समैन अनिल सिंह पिता शमशेर सिंह निवासी भोलीडांडा हमीरपुर भोली उत्तर प्रदेश निवासी है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपझर थाना क्षेत्र मैं आने वाले समनापुर और उकवा मैं संचालित देसी अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान में अनिल सिंह सेल्समैन के पद पर था। जनवरी में 3 दिन बैंक बंद होने के कारण तीन दिनों की दोनों शराब दुकान की राशि 350238 रुपये अनिल सिंह के पास में थी। अनिल सिंह की नियत में खोट आने के कारण वह इन राशि को यहां के सेंट्रल बैंक में जमा न करते हुए इस राशि को हड़प कर फरार हो गया था।7 फरवरी024 को यशवंत सिंह निवासी धनपुरी जिला शहडोल की रिपोर्ट पर अनिल सिंह के विरुद्ध धोखाधडी कर 3.50 लाख रूपये हड़पने के आरोप में धारा 406 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया ।
आरोपी अनिल सिंह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था । जिसे गिरफ्तार करने के लिए उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। रूपझर पुलिस ने फरार आरोपी अनिल सिंह की उसके निवास उत्तरप्रदेश में के अलावा अन्य शहरों में तलाश किंतु वह नहीं मिला। लंबे समय से की जारी तलाश के दौरान सूचना मिली कि फरार आरोपी अनिल सिंह गुजरात राज्य के अहमद नगर में एक शराब दुकान में काम कर रहा है। रूपझर पुलिस ने गुजरात राज्य के अहमदनगर स्थित शराब दुकान से अनिल सिंह को हिरासत में लिए। जिसे रूपझर पुलिस थाना लाकर पूछताछ किया इस दौरान उसके पास से 3 लाख 50 हजार रुपए भी जप्त कर लिया गया है। 2 अक्टूबर को आरोपी अनिल सिंह को बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।