लांजी (पद्मेश न्यूज)। पुलिस थाना लांजी अन्तर्गत ग्राम पाथरगांव के झींगूटोला में 3 वर्षीय बालिका के उपर दीवार गिर गई जिसके चलते बालिका को सर मे चोट आई एवं अस्पताल पंहुचते तक बालिका की मृत्यू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पाथरगांव के ग्राम झींगूटोला निवासी अश्विन हरिनखेडे की पुत्री महक हरिनखेडे जो कि 25 अगस्त को शाम करीब 4:30 बजे घर में खेल रही थी इसी दौरान घर की एक दीवार जो कि पानी आदि के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी, अचानक जहां बालिका खेल रही थी उसके उपर ही आ गिरी जिससे बालिका के सिर पर चोट आई और खून बहने लगा, इसी दौरान बालिका के नाना दुलीचंद ऐडे उम्र 50 वर्ष भी वहीं थे जिनके पैरो पर दीवार गिरी थी, परिजनो के द्वारा उक्त घटना के तुरंत बाद बालिका को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां अस्पताल पंहुचते तक ही बालिका की मृत्यू हो गई, अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उक्त संंबध में पुलिस तहरीर्र भेजी गई जिस पर लांजी पुलिस के द्वारा बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये लाया गया। पुलिस के द्वारा उक्त संबंध मे मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।