3 से 5 जनवरी तक होगा स्कूली बच्चों का टीकाकरण

0

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है जिन्हें देखते हुए अब सरकार ने बच्चों के टीकाकरण की अनुमति दे दी है। जिसके मुताबिक अब 15 से 18 साल तक के बच्चों को को-वैक्सीन की 2 डोज लगाई जाएगी। जिसकी तैयारी बालाघाट जिले में भी पूरी कर ली गई है जहा जिले के शासकीय व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सिनेशन, उनके स्कूल में ही किए जाने का फैसला लिया गया है।जिसको लेकर गुरुवार को नगर के एमएलबी स्कूल सभागृह में कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने जिले के तमाम निजी व शासकीय स्कूलों से आए प्राचार्यो को वैक्सीनेशन की तमाम जानकारी देते हुए 3 से 5 जनवरी के बीच सभी 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों का टीकाकरण करने की बात कही है जहां उन्होंने टीकाकरण वाले इन दिनों में स्कूलों में बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बताए कि जिले के शासकीय व निजी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के 95 हजार 179 बच्चे हैं जिनका 3 से 5 जनवरी के बीच टीकाकरण किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here