3 दिनों में एक बार वार्ड मे आते हैं चिकित्सक ?

0

अपनी लचर कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर आरोपों में घिरा रहने वाला जिला अस्पताल प्रबंधन, एक बार फिर आरोपों के कठघरे में खड़ा नजर आ रहा है । जहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने, मरीजों का समय पर उपचार न करने , चिकित्सकों के 3 दिनों में एक बार वार्ड में तशरीफ लाने, मरीजों का हालचाल ना पूछने और भर्ती मरीजों का ठीक से उपचार न किए जाने का आरोप लगाया है। तो वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मियों द्वारा पैसों की वसूली किए जाने की भी बात कही है। ताजा मामला जिला अस्पताल के बर्न वार्ड का है जहां बर्न वार्ड में टीवी के मरीजों को उपचार के लिए भर्ती तो करा दिया गया है, लेकिन रोजाना उनका चेकअप नहीं किया जा रहा है। जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए मरीजों और उनके परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। जहां उन्होंने जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है

वहीं मरीजों और उनके परिजनों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याएं बताए जाने पर बर्न वार्ड पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष महेश सहारे ने चिकित्सकों की शिकायत जिला कलेक्टर से करने और कार्य में उदासीनता बरतने वाले चिकित्सकों को जिला अस्पताल से हटाए जाने की मांग की है
Byte महेश सहारे ,जिला अध्यक्ष( सपा)
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ संजय धबडगाव ने बताया कि यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है । जिसका पता लगाया जाएगा । वहीं चिकित्सकों को निर्देशित किया जाएगा कि वे रोजाना वार्ड में जाकर मरीजों की जांच करें और उनका हालचाल जाने उन्होंने आगे बताया कि जिला अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाएं हैं यदि मरीजों और उनके परिजनों को किसी बात की शिकायत है तो उस समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here