बीते 2 दिनों से बालाघाट जिला मुख्यालय स्थित जागपुर घाट शमशान में किसी भी शव का अंतिम संस्कार कोविड-गाइडलाइंन इनके तहत नहीं किया गया लेकिन वहीं दूसरी और वारासिवनी तहसील क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर 7 शव के अंतिम संस्कार किए गए।
आपको बता दें कि बालाघाट स्थित जागपुए घाट श्मशान में बीते 2 दिनों के दौरान वैसे तो 3 शव के अंतिम संस्कार की गए। लेकिन इनमें किसी भी शव का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंन के तहत नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर वारासिवनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मौत का सिलसिला चलता जा रहा है। 31 मई को वारासिवनी, रामपायली और असेरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। वही 1 जून को रामपायली , वारा, सिकंदरा और कायदी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
मौत के आंकड़े यही जानकारी दे रहे हैं कि बालाघाट जिले के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है और ना ही मौत के आंकड़े कम हुए हैं।