जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सावंगी में बस स्टैंड के पास 21 जुलाई की रात्रि करीब 10:00 बजे 33 केवी विद्युत लाइन पर अचानक विशालकाय वृक्ष धराशाही हो गया। रात्रि का मामला होने से बड़ा हादसा टल गया जिसका सुधार कार्य कर विद्युत विभाग के द्वारा 22 जुलाई को विद्युत प्रवाह बहाल किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश का मौसम चल रहा है और बीते करीब 36 घंटे से लगातार रुक-रुक कर तेज वर्षा का दौर प्रारंभ है जिसके कारण क्षेत्र में नदी नाले भी उफान पर है तो वहीं जमीन भी नरम हो गई है। ऐसे में वारासिवनी कटंगी मार्ग पर ग्राम सावंगी के बस स्टैंड चौक के समीप में अचानक विशालकाय वृक्ष जड़ सहित उखाड़ कर 33 केवी विद्युत लाइन पर धराशाही हो गया। जिससे बुदबुदा की 11 केवी विद्युत लाइन भी प्रभावित हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग को दी गई। जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर वृक्ष को हटाकर सुधार कार्य प्रारंभ किया गया यह मामला रात्रि का होने के कारण कोई गंभीर दुर्घटना घटित नहीं हुई जबकि यह वृक्ष जिस विद्युत लाइन पर गिरा था तो उसके पास में मकान स्थित है यदि विधुत लाइन मकान से चिपक जाती तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इस दौरान वायर टूटे नहीं 33 केवी विद्युत पोल तिरछा हो गया था जहां विद्युत प्रवाह बंद कर कार्य किया गया। इस दौरान ग्रामीण जनों को विद्युत लाइन प्रारंभ ना होने से परेशानी का सामना करते हुए अंधकार में ही रात गुजारनी पड़ी। जो लगातार विद्युत विभाग से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग करते रहे।
दो रातों से अंधकार में है ग्रामीण
ग्राम सावंगी के बस स्टैंड के समीप निवासरत ग्रामीणों को पर्याप्त विद्युत व्यवस्था प्राप्त नहीं हो पाई। जिस कारण दो रास्ते उन्हें अंधकार में गुजारनी पड़ी है। इस दौरान पहले दिन लाइट रही और रात में लाइट गोल हो गई और दूसरे दिन शाम 6:00 बजे तक विद्युत का आना-जाना लगा रहा उसके बाद अंधकार छाया रहा और रात्रि में पेड़ गिरने के कारण पूरी विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई। जिनके द्वारा सुधार कार्य कर रहे लोगों से जल्द व्यवस्था बहाल करने की मांग करते रहे इस दौरान विद्युत विभाग के द्वारा भी पूरी तरह से जुटकर सुधार कार्य किया जाता रहा।
ग्रामीण गंगा प्रसाद राहंगडाले ने पदमेश से चर्चा में बताया कि दो रात से लाइट नहीं है दिन में विद्युत का आना-जाना लगा रहा फोन करें तो जल्दी लाइट आ जाएगी कहां गया परंतु लाइट नहीं आई। शाम 6:00 बजे के बाद पता चला की धनी टोला में फॉल्ट आया है फिर बुदबुदा से हमारे जम्पर को काट दिया गया जिससे रात में लाइट नहीं थी और करीब 10 से 11:00 बजे हमारे घर के सामने पेड़ 33 केवी लाइन पर गिर गया। इसके बाद से अभी तक लाइट नहीं है यही का फाल्ट बता रहे हैं जिसे जल्द सुधरने की बात कही जा रही है।
कनिष्ठ अभियंता प्रमोद पावले ने बताया कि बारिश से वृक्ष 33 केवी विद्युत लाइन पर गिर गया था जिससे 11 केवी बुदबुदा की लाइन भी प्रभावित हुई है। जिसका सुधार कार्य विद्युत विभाग के अमले के साथ मिलकर किया जा रहा है हमारे द्वारा समय रहते मेंटेनेंस किया जाता है परंतु यह जो वृक्ष है वह दूर था। अभी बारिश के कारण मिट्टी में नमी थी जिसे जड़ सहित उखाड़ कर यह गिर गया है जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल हो जायेगी।