35 पंचों के पद के लिए एक वार्ड में दो आवेदन, 12 वार्डों में निरंक और 22 वार्डों में एक एक आवेदन आए

0

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले की 4 ग्राम पंचायतों के सरपंच और 18 ग्राम पंचायतों में 35 पंचों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के मंगलवार को आखरी दिन सरपंच पद के लिए 15 फॉर्म और पंचों के लिए 12 वार्डों में निरंक एक वार्ड के लिए दो आवेदन और 22 वार्डों में एक एक आवेदन जमा किया गया है। वही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने न्यायालय कमिश्नर जबलपुर के आदेश के अनुसार जनपद पंचायत वारासिवनी के अंतर्गत के आने वाले ग्राम पंचायत डोंगरमाली सरपंच पद के उप चुनाव के निर्वाचन की कार्रवाई को तत्काल स्थगित कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए 23 मई को अधिसूचना जारी की गई और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया था साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई मंगलवार को रखी गई थी।जिसके बाद प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 31 मई को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 02 जून को दोपहर 3:00 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 02 जून को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा । शेष बचे प्रत्याशियों के निर्वाचन के लिए 13 जून को निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। जिसमे लांजी विकासखंड में ग्राम पंचायत डोरली, बालाघाट विकासखंड में ग्राम पंचायत रोशना, खैरलांजी विकासखंड में ग्राम पंचायत मिरगपुर एवं बैहर विकासखंड में ग्राम पंचायत हट्टा में सरपंच का पद रिक्त होने के कारण इन पंचायतों में सरपंच का निर्वाचन कराया जाना है। जबकि खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत आरंभा, वारासिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिर्रा एवं देवगांव, लांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत खांडाफरी व खुरसीटोला, लालबर्रा विकासखंड की ग्राम पंचायत मानपुर एवं लोहारा, बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत डाबरी, रघोली, सालेटेकरी, कचनारी, बहेराभाटा, कैंडाटोला, कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायत लोहमारा, मानेगांव, नांदी व कलगांव तथा परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत पोंगारझोड़ी में पंच के रिक्तक पद का निर्वाचन कराया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here