38 लोगो पर रोड अवरूद्ध करने का मामला कायम

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोसते मार्ग पर 5 जनवरी को ट्रक की चपेट में आने से विजय डोंगरे की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा रोड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए चक्का जाम किया गया था। जिसमें पुलिस के द्वारा 38 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक की चपेट में आने से विजय डोंगरे की मौत पर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए रोड निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। जिस पर प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर चक्काजाम खत्म करने की भरसक कोशिश की गई परंतु उक्त चक्काजाम दोपहर 4 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि करीब 9:30 बजे समाप्त हुआ। इतनी देर तक रोड को अवरुद्ध कर लोगों को परेशान करने के आरोप में वारासिवनी पुलिस ने 38 लोगो की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करते हुऐ मामले को जांच में लिया है। जिसमे पुलिस ने ओम चौधरी आलोक बिसेन गोलू पटले मनोज टेंभरे कृष्णा हनवत दीपक ठाकरे संतोष गोटेकर विजय पटले आनंद पटले प्रमोद चौधरी विजय ठाकरे रेखलाल ठाकरे भुमेंश्वर पटले ज्वाला बिसेन विजय बिसेन अजय बघेले दीपक गौतम दिनेश भगत सरजू जमरे गौरव ठाकरे संजू बघेले विकास भौरगड़े मोनू ठाकरे कमलेश टेंभरे अजय तुरकर मनोज बोटेकर आनंद पटले राकेश करसर्पे विनय पटले सहित अन्य नो लोगों के खिलाफ भादवी की धारा 147 341 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here