कोतवाली पुलिस ने 4 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार एक महिला सहित तीन लोगों को यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। 16 सितम्बर को कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही सरेखा बायपास रोड पर स्थित पुरानी बन्द पड़ी कवेलू कारखाना के पास की। गिरफ्तार तीनो लोग जिम विकास उर्फ महाजन पिता चक्रवर्ती शुक्ला 37 वर्ष, भावना सहारे पिता अनिल सहारे 29 वर्ष दोनों वार्ड नंबर 32 गौतम नगर बाजपेई वार्ड गोंदिया महाराष्ट्र, और सलीम खान पिता इमाम खान 50 वर्ष वार्ड नंबर 9 भरवेली बालाघाट निवासी है। जिनके पास से मादक पदार्थ गांजा के अलावा तीन मोबाइल और कपड़े नगद ढाई हजार रुपए जप्त किए गए है।
ज्ञात हो कि 16 सितंबर को विकास शुक्ला भावना सहारे उड़ीसा से बैग में गांजा लेकर ट्रेन से बालाघाट पहुंचे थे और वे दोनों गांजा को लेकर सरेखा बायपास रोड स्थित पुराने बंद पड़ी कारखाना के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान सलीम नामक व्यक्ति भरवेली निवासी जो की गांजे का धंधा करता है वह गांजा लेने के लिए वहां पहुंचा इस दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष सरेखा बायपास रोड पर स्थित पुराने कवेलू फैक्ट्री के पास गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंकर विकास शुक्ला और भावना सहारे तथा गांजा खरीदने आए सलीम खान नामक व्यक्ति को पकड़े। जिनके पास से करीब 4 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया और तीनों के विरुद्ध धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्टके तहत कार्रवाई कर पूछताछ की गईं। कोतवाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके 17 सितंबर को तीनों को विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।