तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सरगांव में 4 लोगों ने एक व्यक्ति को लाठी, लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिए ।घायल व्यक्ति दिनेश पिता रेखलाल नगपुरे 32 साल ग्राम सावरगांव निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कृषि कार्य करता है। जिसके परिवार में पत्नी एक भाई एक बहन माता पिता और बच्चे हैं। दिनेश के खेत के पास संजय राहुल उपवंशी की खेती जहां से लोग अपने खेतों में आना-जाना करते है। बताया गया है कि आने-जाने के रास्ते को लेकर दिनेश और संजय राहुल उपवशी के बीच विवाद चल रहा था। 29 नवंबर को 12:00 बजे करीब जब दिनेश अपने साथी प्रेमलाल पगरवार के साथ मोटरसाइकिल में मिरगपुर से अपने घर सावरगांव आ रहे थे। तभी गांव के आखर के पास संजय उपवशी राहुल उपवशी किशोर लिल्हारे और रोमन लिल्हारे ने मोटरसाइकिल रोके और दिनेश को लाठी और रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिए। दिनेश को मारपीट कर करते देख उसका साथी प्रेमलाल पगरवार फरार हो गया। चारों व्यक्ति द्वारा की गई मारपीट में दिनेश घायल भी हो गया था। गांव वालों ने बीच-बचाव कर घायल दिनेश को 108 एंबुलेंस में कटंगी अस्पताल लाकर भर्ती किए जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। इस मामले की जांच तिरोड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।