इंग्लैंड का एक ऑलराउंडर इस समय सीमित ओवर क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहा है। हम बात कर रहे हैं लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की। कुछ ही समय पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 42 गेंदों में सेंचुरी बनाई और वो सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए। अब लिविंगस्टोन ने क्रिकेट के सबसे नए प्रारूप ‘100 बॉल क्रिकेट’ (The Hundred) टूर्नामेंट में धूम मचा दी है। मंगलवार को लीड्स में खेले गए इस टूर्नामेंट के 31वें मैच में अपनी टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी की बल्कि धुआंधार पारी भी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और ‘द हंड्रेड’ के फाइनल का टिकट भी दिला दिया।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच लीड्स के मैदान पर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का 31वां मैच हुआ। इस मैच में बर्मिंघम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने अपने ओपनर टॉम कोहलर की 44 गेंदों में खेली गई 71 रनों की पारी के दम पर 100 गेंदों में 8 विकेट खोते हुए 143 रन बनाए। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 25 रन लुटाते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
बल्लेबाजी में तो लिविंगस्टोन ने कमाल ही कर दिया
गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेने के बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो लियाम लिविंगस्टोन ने यहां तो जमकर कहर बरपा दिया और कप्तानी पारी खेल डाली। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम को पहला झटका 6 रन के स्कोर पर लग गया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। लिविंगस्टोन ने सबसे पहले 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उसके बाद भी वो रुके नहीं, उन्होंने 49 मिनट तक बल्लेबाजी की, जिस दौरान उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
74 गेंदों में मैच खत्म
लिविंगस्टोन का साथ दिया ओपनर फिन एलेन ने, जिन्होंने 26 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। एलेन के आउट होने के बाद टॉम एबेल (नाबाद 8 रन) पिच पर आए, उनको ज्यादा कुछ करने को नहीं मिला क्योंकि दूसरे छोर पर लिविंगस्टोन लगातार गरजते रहे और बर्मिंघम फिनिक्स टीम को महज 74 गेंदों में 8 विकेट से जीत दिला दी।