42 कराते खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

0

जिला कराते संघ द्वारा रविवार को नगर के वैध लान में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। वहीं जिला कराते संघ के नए अध्यक्ष के रूप में देवेंद्र सिंह चंदेल द्वारा नई जिम्मेदारी का पदभार ग्रहण किया गया, जिन्होंने कराते को उत्तरोत्तर उचाई तक पहुंचाने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के प्रमुख उपस्थिति में करीब 42 ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कराते संघ के नए अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि सभी लोगों ने पिछले 25 वर्षों से जिला कराते संघ को संभाला है, उसी का परिणाम है कि जिला कराते संघ को यह उपलब्धियां मिली है। इसलिए जिला कराते संघ में सभी लोग अध्यक्ष है, हम चाहते हैं जिला कराते का जैसा अभी तक नाम है उससे आगे ख्याति प्राप्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा बालाघाट में एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनने की बात कही है उसमें कराते संघ को स्थान मिलने की पूरी संभावना है। हम चाहते हैं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ही जिला ओलंपिक संघ का भी एक ऑफिस हो, सभी साथियों ने उन पर विश्वास करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है इसका बखूबी अच्छे से निर्वहन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैध, उद्योगपति ऋषभ वैध, तपेश असाटी, अभय सेठिया, मध्यप्रदेश कराते के कोच श्री ढोमने एवं दीपक गिरी गोस्वामी सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here