नगर के वार्ड नंबर 5 लहरी नगर सरेखा बायपास में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मृतक ईश्वरी लाल पंचे 42 वर्ष की लाश उसके घर के कमरे से बरामद की । इस व्यक्ति ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईश्वरीलाल की पत्नी बिंदेश्वरी पंचे नगर के एक शासकीय स्कूल में शिक्षिका है ।
लहरी नगर में ईश्वरी लाल पंचे अपने माता पिता पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। बताया गया है कि 4 वर्ष पहले ईश्वरीलाल बैहर क्षेत्र की किसी सोसाइटी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था किंतु गबन के मामले में अन्य आरोपियों के साथ सह आरोपी बने थे। और वे जेल में भी रहे।
जिसके बाद से ईश्वरीलाल बेरोजगार थे और वे मानसिक तनाव में चल रहे थे। 28 मई को ईश्वरी लाल अपने माता-पिता और बच्चों के साथ घर में थे ।पत्नी बिंदेश्वरी स्कूल चली गई थी।
12:30 बजे करीब ईश्वरी लाल ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखा में साड़ी बांध कर फांसी लगा ली। कमरे के अंदर से झपटाने की आवाज परिजनों ने सुनी किन्तु दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इन्होंने मकान के बाहर वेंटीलेशन से देखें ईश्वरी लाल कमरे के अंदर फांसी पर लटके हुए थे और वे झटपटा रहे थे। परिजनों ने मोहल्ले पड़ोस वालों को बताया जिन्होंने आकर दरवाजा तोड़े और फांसी पर लटके ईश्वरी लाल को उतारे किंतु उनकी मौत हो चुकी थी। ईश्वरी लाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही मोहल्ले और उनके परिचित मौके पर पहुंच चुके थे।