कनाडा के सबसे बड़े आवासीय स्कूल के मैदान में 215 बच्चों के अवशेष जमीन में दबे मिले हैं। इनमें से कुछ बच्चों की उम्र महज तीन साल थी। बच्चे 1978 में बंद हो चुके कमलूप्स इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र थे। 43 साल बाद हुए इस खुलासे के बाद वैंकूवर आर्ट गैलरी की सीढ़ियों पर इन 215 बच्चों की याद में 215 जोड़ी जूते रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि 1863 से 1998 तक कनाडा में चर्च द्वारा संचालित आवासीय स्कूल व्यवस्था में बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर दिया जाता था। करीब 1.50 लाख बच्चों के साथ बलात्कार, शारीरिक शोषण, उत्पीड़न से जुड़े मामले भी सामने आए। 4,100 बच्चों की मौत भी इन्हीं वजहों से हुई।
खुलासा दिल तोड़ने वाला: पीएम ट्रूडो
इस खुलासे के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है, ‘बच्चों के अवशेष मिलने की यह खबर दिल तोड़ने वाली है। यह हमारे देश के इतिहास का सबसे काला और शर्मनाक अध्याय है।’