कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए शासन द्वारा कुछ फेरबदल किए गए हैं। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र और 59 वर्ष से कम उम्र के असाध्य बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीनेशन से पहले चिकित्सकों से अपनी बीमारी के विषय में जानकारी वाला प्रमाण पत्र सौपना पड़ेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलव ने बताया चिकित्सा प्रमाण पत्र के बाद ही इस कैटेगरी के लोगों का कोविड-वेक्सीन लगाए जाने के लिए पंजीयन होगा।
डॉक्टर उपलव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ही सर्वप्रथम जिला अस्पताल स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू हुआ, उसके बाद सिविल अस्पताल और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-वेक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है