भानपुर और खुटिया के जंगल में युवक के मौत का मामला पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिलने के बाद ही बताया गया था कि युवक की तार से गला घोटकर हत्या की गई है जिसके बाद बताया जा रहा है कि अब इस पूरे मामले की गुत्थी भरवेली पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है और पैसों के लिए युवक की हत्या 5 लाख रुपए की सुपारी देकर बाहर के लड़को से हत्या करवाईं गयी थी , जिसका पुलिस जल्द ही खुलासा करने वाली है
बता दे कि दयानंद 26 दिसंबर को ट्रेडिंग से जुड़ी बड़ी रकम लेने बालाघाट आया था। 17 जनवरी को दयानंद ने एक महंगी कार भी बुक कराई थी। पिता रमनलाल नगपुरे घटना के बाद ही बेटे की हत्या की आशंका जता चुके हैं। उन्होंने पुलिस से गहनता से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटे के साथ मारपीट कर हत्या की गई है। आरोपितोंं को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि रविवार की शाम भानपुर और खुटिया के जंगल में खड़ी कार क्रमांक एमपी 09 बीसी 7414 में चिखला निवासी दयानंद नगपुरे का खराब हालत में शव बरामद हुआ था। दयानंद शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से अच्छा-खासा पैसा कमा रहा था। वह इन पैसों से महंगी कार और मोटरसाइकिल भी खरीदा था । नए साल में वह एक और महंगी कार खरीदने की तैयारी में था, जिसकी दयानंद ने बुकिंग भी करा रखी थी। ट्रेडिंग के पैसों के लिए वह अपने पिता की कार से 26 दिसंबर को बालाघाट आया था। बालाघाट आने के बाद दयानंद का सिर्फ एक बार परिवार से संपर्क हुआ। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। सूचना पर पुलिस ने दयानंद की लास्ट काल लोकेशन लामता में ढूंढी, लेकिन दयानंद का वहां पता नहीं चला। पिता रमनलाल का आरोप है कि जिन्होंने पैसे के लिए दयानंद को बालाघाट बुलाया था, उन्हीं ने उसके साथ मारपीट कर हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक का तार से गला दबाकर हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर पता किया गया जिसमे पुलिस को जल्द ही सफलता मिल गई और पुलिस द्वारा युवक के हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया गया, जिसमें युवक का शेयर मार्केट में पैसे लगाने को लेकर आपसी लेनदेन की वजह से उन्हीं के साथ ही द्वारा कुछ युवकों को 5 लाख रूपये की सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी, जिसमें पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र से युवकों को उठा लिया है और जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी
3 लाख के लाखो रूपये बनाकर देने को लेकर उपजा था विवाद
सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि दयानंद का एक साथी जो की शेयर मार्केट में 50 लाख तक कमा चुका था और दयानंद द्वारा भी 3 लाख अपने साथी को दिए गए थे और कहा जा रहा था कि वह 3 लाख रुपयों के लाखों रुपए बना कर दे , किंतु साथी द्वारा मना कर दिया गया था और इसी बात को लेकर आपस में सूत्रों अनुसार विवाद उपजा था इसके बाद उन्हें के साथी द्वारा युवक को किसी एक बात की गोपनीयता भंग करने को लेकर दयानंद के द्वारा धमकी दी जाती थी, जिससे परेशान होकर उसी के साथी ने दयानंद की जिले के कुछ क्षेत्रों के युवकों से बोलकर 5लाख में दयानंद की हत्या करवा दी यह जानकारी आ रही है