5 वर्षीय बालक की बैनगंगा नदी में डूबने से मौत

0

बालाघाट चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुडरु समीप बैनगंगा नदी में एक 5 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। फरवरी को 12:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह बालक बकरी चराने के लिए बैनगंगा नदी तरफ चला गया था। चांगोटोला पुलिस ने मृतक बालक भावेश पिता वृंदावन लिल्हारे 5 वर्ष का शव बरामद कर घर में ही रखवा दिए हैं। जिसका पोस्टमार्टम 24 फरवरी को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक भावेश अपनी दादी के साथ अपने घर गुडरु मैं रहता था और वह कक्षा पहली का छात्र था जिसके माता-पिता नागपुर मजदूरी करने गये हुई है।
23 फरवरी रविवार होने से स्कूल की छुट्टी थी 11:00 बजे करीब भावेश अपने घर की बकरी चराने नदी तरफ ले गया था। 2:00 बजे करीब भावेश को नदी में नहाते देखें जो नहाते समय नदी के गहरे पानी में डूब गया ।इसी दौरान वहीं पर अन्य लोग भी नदी में थे जिसमें से एक व्यक्ति ने भावेश को नदी से बाहर निकला जिसकी मौत हो चुकी थी ।इसी व्यक्ति ने गांव में जाकर इस बालक के परिवार वालों को बताया। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी नदी पहुंच गए जिसकी रिपोर्ट होने पर चांगोटोला पुलिस थाने से उप निरीक्षक राजेश पटेल मौके पर पहुंचे ।बालक भावेश का शव घर मे ही सुरक्षित रखवा दिया गया है। 24 फरवरी को माता-पिता के आने पर भावेश के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उप निरीक्षक राजेश पटेल द्वारा धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here