5 शादी के बाद नहीं ‘भरा मन’, अब दोस्त की बहन को बनाना चाहता था ‘पत्नी’, इनकार के बाद हैवान बना फर्जी अवकेश

0

भोपाल: पुलिस ने हैदराबाद से एक शातिर अपराधी विकास जायसवाल उर्फ अवकेश को गिरफ्तार किया है। विकास पर अपने दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या का आरोप है। हत्या की वजह संदीप की मौसेरी बहन से शादी करने की उसकी चाहत थी, जिसका संदीप विरोध कर रहा था। विकास ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी पहचान छुपाई थी और कई राज्यों में फरार रहा। उसने अब तक पांच शादियां की हैं और कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया है। उसका कई राज्यों में आपराधिक रेकॉर्ड भी है।

नाम बदलकर हैदराबाद में रह रहा था आरोपी

विकास जायसवाल, जो अवकेश के नाम से भी जाना जाता है, को भोपाल पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। उस पर 30,000 रुपए का इनाम घोषित था। विकास पर अपने दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या का आरोप है। हत्या 2 दिसंबर 2024 को हुई थी। विकास ने दो अन्य साथियों उत्कर्ष और आदर्श के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उत्कर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आदर्श अभी भी फरार है।


बहन से शादी का किया विरोध

विकास संदीप की मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन संदीप ने इसका विरोध किया। इसी वजह से विकास ने संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। भोपाल पुलिस के अनुसार विकास, उत्कर्ष और आदर्श ने मिलकर संदीप की हत्या की योजना बनाई। उन्होंने सोचा कि हत्या के बाद फिरौती मांगेंगे ताकि किसी को शक न हो। अपनी लोकेशन छुपाने के लिए विकास ने अपना मोबाइल 400 रुपए में बेच दिया और सिम कार्ड फेंक दिया। वह अक्सर फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड खरीदता था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में दिक्कत होती थी।


फर्जी पहचान बनाई

पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने अवकेश नाम के किसी व्यक्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बदली थी। वह संदीप से मिलने पर खुद को बिहार का रहने वाला बताता था, जबकि असल में वह छत्तीसगढ़ के कोरबा का रहने वाला है। संदीप की हत्या के बाद वह नागपुर, कोलकाता, असम, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए हैदराबाद पहुंचा। वहां वह फर्जी नाम से ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था। पुलिस अब तक सात राज्यों में उसकी फरारी का पता लगा चुकी है।


पांच शादियां कर चुका है विकास

विकास ने अब तक पांच शादियां की हैं। पुलिस अब उसकी पत्नियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह जानना चाहती है कि वह अभी भी उन महिलाओं के संपर्क में है या नहीं। पुलिस को उम्मीद है कि इन महिलाओं से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी महिला ने विकास के साथ किसी अपराध में उसकी मदद की है।


तीन राज्यों में आपराधिक रेकॉर्ड

विकास का तीन राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में उसने कोयले से भरा एक ट्रक चुराया था। भोपाल में उसने अपने दोस्त संदीप का अपहरण और हत्या की। इससे पहले इंदौर में भी उसने एक अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। असम में उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस का मानना है कि आगे जांच में उसके और भी अपराध सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here